Hair Fall Reasons: अगर आप भी इन दिनों बालों के झड़ने की समस्या से काफी परेशान है तो इसके पीछे कईं कारण हो सकते हैं। कईं बार हम ये सोचते हैं कि मौसम बदलने की वजह से या शैंपू सूट नहीं करने के कारण बाल झड़ने लगते हैं, लेकिन आपको बता दें कि कईं ऐसी वजहें हैं, जिससे बाल तेजी से गिरने लगते हैं। मेयोक्लिनिक के मुताबिक, रोज 50 से 100 बालों का गिरना एक सामान्य सी बात है, लेकिन अगर इससे ज्यादा बाल गिर रहें हैं तो ये एक गंभीर समस्या हो सकती है। यहां जानिए कि बालों के गिरने की क्या वजह हो सकती है।
हार्मोनल बदलाव
कई बार कुछ खास दवाओं के सेवन से हार्मोनल बदलाव होते हैं और इसकी वजह से बाल गिरना शुरू हो जाता है। यही वजह है कि प्रेग्नेंसी, बेबी डिलीवरी, मेनोपॉज या थायराइड होने पर बाल गिरने की समस्या देखने को मिलती है।
तनाव
कई बार जब इंसान इमोशनली या मेंटली शॉक का अनुभव करता है और अत्यधिक तनाव में कई महीनों तक रहता है तो इसकी वजह से बाल गिर सकते हैं।
दवाओं का सेवन
कुछ खास दवाओं के सेवन से भी बाल गिरने लगते हैं। कैंसर, अर्थराइटिस, डिप्रेशन, हार्ट प्रॉब्लम, हाई ब्लड प्रेशर की दवाओं के सेवन से बाल गिरने की संभावना बढ़ जाती है।
हेयर स्टाइल
जरूरत से ज्यादा हेयर स्टाइलिंग या हेयर ट्रीटमेंट भी कईं बार बालों के झड़ने की वजह बन जाते हैं।
फैमिली हिस्ट्री
अगर आपके माता-पिता में ब्लौन्डनेस की समस्या है तो ये संभव है कि आपके बाल भी उम्र के साथ गिरें। इस समस्या को एन्ड्रोजेनिक एलोपेसिया भी कहा जाता है।
रेडिएशन थेरेपी
सिर में अगर किसी बीमारी की वजह से रेडिएशन थेरेपी ली जाती है, तो इसकी वजह से सिर के बाल गिर सकते हैं लेकिन ये बाल दोबारा से आ भी सकते हैं।