India News (इंडिया न्यूज़), KK’s daughter on KK’sbirthday, दिल्ली:बहुत कम ऐसे कलाकार होते है जो हमारे दिलों में अपनी जगह बना पाते हैं और जब वो हमे छोड़ कर जाते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हमारे ऊपर कोई पहाङ टुटा हो। ऐसा ही कुछ हमारे बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ, kk के जाने पर हुआ था। Kk के जाने माने गाने पल और यारों आज भी हर नौजुबान के दिल पर राज करता है, 23 अगस्त के दिन kk का जन्म दिल्ली में मलयाली परिवार में हुआ था। इस दिन को मनाने के लिए kk की बेटी तामारा कृष्णा ने कुछ पुरानी तस्वीरे शेयर की है जिससे उनके फैंस इमोशनल हो गए।

Taamara Krishna and KK

Kk की बेटी ने गायक को उनकी जयंती पर किया याद

तामरा जो की खुद एक बेहतरीन गायक और संगीतकार हैं, उन्होंने केके की जयंती पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। जिसमें नन्हीं तामरा अपने पिता की गोदी में बैठी नज़र आ रही है जो उन्हें पियानो सीखा रहें है, लेकिन नन्हीं तामरा कैमरा की तरफ देख कर मुस्कुराती नज़र आ रही है। तस्वीर को शेयर करते हुऐ उन्होंने लिखा “जन्मदिन मुबारक हो पिताजी, मैं आपको इतना प्यार करती हूँ जितना मैं कभी समझा नहीं पाऊँगी। आपकी बहुत याद आती है, कम से कम मेरे सपनों में जीवन में वापस आने के लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि हम फिर कभी साथ में केक खा सकेंगे।”

Kk के बारे में

भारतीय संगीत इतिहास में अपनी मीठी आवाज़ के लिय हमेशा याद किए जाते रहेंगे, केके ने अपने पूरे करियर में लगभग 700 से ज्यादा गाने गाए है। जिसमें सारे गाने अपने समय पर सुपर हिट साबित हुए है, बता दे की बचपन में केके डॉक्टर बनना चाहते थे, उन्होंने अपना पहला प्रर्दशन दुसरी कक्षा में किया था साथ ही उन्होंने अपने दोस्तो के साथ एक रॉक बैंड का भी गठन किया था।

Kk का दुखद निधन

इन्डियन म्यूजिक इंडस्ट्री को सबसे बड़ा झटका 31 मई 2022 को लगा था, जब केके के देहांत की ख़बर आई थी, जाहिर तौर पर केके साउथ कोलकाता के कॉलेज फेस्टिवल में कंसर्ट खत्म कर के निकल ही रहे थे, की अचानक उनके सीने में दर्द उठा, और कमरे में पहुंचते ही 53 साल के केके का निधन हो गया।

 

ये भी पढे: चन्द्रयान 3 की बड़ी कामयाबी पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ISRO को दी बधाई