Know that there are Many Benefits of Banana

एक साधारण फल है केला परंतु इसका आपकी सेहत पर क्या प्रभाव है आज इसके विषय में हम विस्तृत जानकारी आपको देंगे । बच्चों के विकास के लिए केला बहुत फायदेमंद होता है। फलों में यदी किसी फल को लोग 12 महीने पसंद करते हैं और खाते हैं तो वह केला है । केला शुगर और फाइबर का बेहतरीन स्रोत होता है। केले में थाइमिन, नियासिन और फॉलिक एसिड के रूप में विटामिन ए और बी पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है। केले के साथ आप फटा फट कर के कई तरह के स्नैक्स भी बना सकते हैं।केले में काफी मात्रा में ग्लूकोज होता है जो हमारी शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करने का काम करता है।

Know that there are Many Benefits of Banana

हमारे बालो के लिए भी वरदान है केला

केले के उपयोग से बाल मुलायम बने रहते हैं। केले के गूदे को शहद के साथ मिलाकर बालों पर लगाने से बाल मुलायम बनते हैं और पोषण भी मिलता है

Know that there are Many Benefits of Banana

केला स्किन के लिए भी वरदान

मुंहासों की वजह से चेहरे पर लाल दाग को यह कम करता है। साथ ही यह आगे होने वाले मुंहासे को भी आने से रोकता है। इसके अलावा केले के छिलके में एंटीआॅक्सीडेंट और विटामिन सी की भरपूर होती है, जो त्वता की इलास्टिसी को बढ़ाने में मदद करता है ।

Know that there are Many Benefits of Banana

केला वजन बढ़ाने में भी है कारगर

वजन बढ़ाने के लिए केला बहुत मददगार होता है। हर रोज केले का शेक पीने से पतले लोग मोटे हो सकते हैं। इसलिए पतले लोगों को वजन बढाने के लिए केले का सेवन करना चाहिए।

Know that there are Many Benefits of Banana

केला ब्लड प्रेशर को भी करता है कंट्रोल

केला उन लोगों के लिए भी फायदेमंद होता है जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होती है। उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए भी केला काफी मददगार होता है।

Read More: 18 Oct 2021 Life Imprisonment to Ram Rahim till Death मरते दम तक जेल में रहेगा राम रहीम

Connect With Us : Twitter Facebook