Know which Properties of Coffee are Beneficial for your Skin

चेहरे पर कॉफी यदि आप भी लगाते हैं या फिर दीवाने है कॉफी के प्रोडक्ट का। तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कॉफी में ऐसे कौन कौन से गुण मौजूद है जो आपके स्क्रीन के लिए लाभकारी है। यूं तो आपने बहुत सुना होगा कि कॉफी स्किन के लिए लाभकारी है । कॉफी के स्क्रब , फेस पैक , बॉडी लोशन सभी स्किन के लिए बनाए जाते हैं। घर पर भी कॉफी का स्क्रब बना कर फेस पर लगाया जा सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है की कॉफी में ऐसे कौन कौन से गुण है जो आपके स्किन के लिए लाभकारी हैं। कॉफी एक बहुत अच्छा स्क्रबर है। अगर आपके पास रखी कॉफी पुरानी हो गई है तो उसे पीस लीजिए। इसे पूरी बॉडी पर स्क्रब पैक की तरह लगाने से त्वचा में नई जान आ जाती है।

Know which Properties of Coffee are Beneficial for your Skin कैफिन है फायदेमंद

कैफिन होता है कॉफी में जो ब्लड सकुर्लेशन को बढ़ाने में मदद करता है। ये आपकी त्वचा में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है।

Know which Properties of Coffee are Beneficial for your Skin एंटी बैक्टीरियल गुण

मुंहासों से छुटकारा कॉफी की नियमित रूप से इस्तेमाल कर पा सकते हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। कैफीन से बेजान स्किन की समस्या दूर होती है। डेड स्किन सेल हटा कर स्किन में निखार लाता है। इससे स्क्रब करने आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचता है। कॉफी के बीजों को अपनी स्किन पर रगड़ने से डेड सेल्स दूर होते है और स्किन को बेबी सॉफ्ट टेक्सचर देगा।

Know which Properties of Coffee are Beneficial for your Skin एंटीएजिंग प्रॉपर्टी

कई एंटीआॅक्सीडेंट्स कॉफी में पाए जाते हैं, जो बढ़ती उम्र से होने वाले समस्या को कम करते हैं। कुछ शोध में यहां तक कहा गया है कि कॉफी में पाए जाने वाले कैफीन से स्किन कैंसर का जोखिम भी कम होता है। ऐसे तो बाजार में कॉफी को इस्तिमाल कर के कई सारे ब्यूटी स्किन केयर प्रोडक्ट बने बनाए आपको मिल जाएंगे । पर आप कोशिश करें की आप घर पर कॉफी की मदद से अपने स्किन के सभी समस्याओं को दूर कर सेक।

Read More: IPL-2021 MS Dhoni’s Last Match : People Buying 1 lakh Rupee Ticket धोनी के लिए 1 लाख की टिकट ले रहे दर्शक

Connect With Us : Twitter Facebook