India News (इंडिया न्यूज),Liver Damage Symptoms: स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, लीवर की बीमारी का जितनी जल्दी पता चल जाए, स्वास्थ्य को उतना ही कम नुकसान होता है। लेकिन जागरूकता की कमी के कारण लोग अक्सर लीवर की बीमारियों के दौरान दिखने वाले लक्षणों को नजरअंदाज करने की गलती कर बैठते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे सामान्य लक्षणों के बारे में जो खराब लीवर स्वास्थ्य की ओर इशारा करते हैं।

पेट में भारीपन

पेट के ऊपरी हिस्से में भारीपन महसूस होना, गैस बनना या सूजन की समस्या फैटी लिवर का संकेत साबित हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिवर से जुड़ी बीमारियों के कारण आपकी आंत की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

त्वचा का पीला पड़ना

क्या आपकी आंखों या त्वचा में पीलापन दिखने लगा है? अगर हां, तो आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से अपनी जांच करवानी चाहिए। त्वचा पर खुजली होना या त्वचा पर चकत्ते पड़ना, ऐसे लक्षण भी लिवर की खराब सेहत की ओर इशारा कर सकते हैं।

उल्टी या घबराहट

अगर आपके लिवर की सेहत में कुछ गड़बड़ है, तो आपको बार-बार उल्टी जैसा महसूस हो सकता है या आपको घबराहट होने लग सकती है। ऐसे लक्षणों को मामूली समझकर अनदेखा करने की गलती आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है।

थकान और कमजोरी

अगर आपको दिनभर थकान और कमजोरी महसूस होती है, तो संभव है कि आपका लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिवर की खराब सेहत के कारण आपकी ऊर्जा का स्तर बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।

गलत स्किन केयर ले सकती है आपकी जान, ये रुटीन बन सकता है कैंसर की बड़ी वजह, जानिए डॉक्टर की चेतावनी

सुबह सबसे पहले चबाकर खा लें ये 1 हरा पत्ता… कब्ज़, इन्फेक्शन, खांसी सहित 8 बिमारियों को जड़ से खा जाता है इसका सेवन