इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Omicron India Update देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। देश में गुरुवार को इस नए वैरिएंट के मामलों की संख्या 87 हो गई। देर शाम कर्नाटक में पांच और तेलंगाना में चार और मामले सामने आए। इससे पहले दिल्ली में चार और गुजरात में एक मामला सामने आया था। ओमिक्रॉन से संक्रमित केस बढ़ने के बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।

महाराष्ट्र में 32 पहुंची संख्या, गुजरात में महिला स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित (Omicron India Update)

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है। बता दें महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 32 लोग अब तक ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं गुजरात के मेहसाणा जिले की विजापुर तहसील के एक गांव में एक 41 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई हैं। प्रदेश में ओमिक्रॉन से संक्रमण का यह पांचवां मामला है। जानकारी के अनुसार महिला की हालत स्थिर है।

कोरोना के 7,974 नए मामले (Omicron India Update)

ओमिक्रॉन की दहशत के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 7,974 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा बुधवार सुबह 6,984 था। 7,974 संख्या बीते एक हफ्ते में ये सबसे ज्यादा है।

राहत की बात रही कि बीते 24 घंटे में 7,948 मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि, इस दौरान 343 लोगों की मौत भी हुई है। नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढकर 87,245 हो गई है। (Omicron India Update)

Read More : India News Manch Omicron Dose बूस्टर डोज पर निर्णय जल्द : राजीव चंद्रशेखर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube