Daily Diet: अगर आप भी रोज एक तरह का खाना खाते हैं तो यह आपकें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं क्योंकि इससे आप बीमार बहुत बीमार हो सकते है। आजकल के बिजी लाइफस्टाइ के वजह से जल्दी ऑफिस और स्कूल जाने के चलते लोग अक्सर अपनी लाइफस्टाइल में रोजाना एक तरह का खाना खाने लगते हैं। ये आदत आपकी लाइफ स्टाइल में आपका कुछ टाइम तो सेव कर लेती है लेकिन इससे आपकी हेल्थ पर जानलेवा प्रभाव पड़ सकता है और इसके पीछे कई कारण है।
रोज एक तरह के खाने के नुकसान
शरीर के विकास के लिए कई तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है और रोज एक तरह का खाना खाने से सभी पोषक तत्व शरीर को नहीं मिल पाते। सभी तरह के पोषक तत्वों के लिए इंसान को अलग तरह की फल और सब्जियों का सेवन करना होता है लेकिन रोजाना एक तरह का खाना खाने से शरीर को वो सभी पोषक तत्व नहीं मिल पाते। वही रोजाना एक तरह का खाना खाने से पोषक तत्वों कि शरीर में कमी हो सकती है। जिसका बुरा असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। उदाहरण के लिए हद से ज्यादा दूध पीने से पाचन क्रिया में तकलीफ हो सकती है।
वेट लॉस में हो सकती है परेशानी
अगर आप भी वेट लॉस कर रहे हैं और एक ही तरह का खाना खा रहे हैं। तो ऐसी गलती भूल कर भी मत कीजिएगा क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग अपनी डाइट में अलग-अलग तरह के फल और सब्जियों का सेवन रोजाना करते हैं और जो लोग सिर्फ एक तरह के खाने का सेवन करते हैं। उन दोनों में एक अंतर होता है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि जिन लोगों ने अपने खाने में अलग-अलग तरह के फल और सब्जियां रखी वह उन लोगों के मुताबिक ज्यादा तेजी से अपना वजन कम कर पाए जो लोग एक ही तरह का खाना अपने रोजाना डाइट में रखते हैं।
शरीर के लिए नुकसानदायक
एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि स्वास्थ रहने के लिए जीवाणुओं के विकास में अलग-अलग प्रकार के खाद्य पदार्थों का सेवन अनुकूल वातावरण बनाता है। इसीलिए कहा गया है कि स्वस्थ रहना है तो हर प्रकार के पोषक तत्व को अपने जीवन में जोड़ना जरूरी है।
ये भी पढ़े: तारा और सकीना नए लुक में आए नजर