India News (इंडिया न्यूज),tapeworm eggs: क्या आप कभी पतले होने के लिए कीड़े खा सकते हैं? सोचिए अगर आपको दवा के तौर पर कीड़े के अंडे खाने पड़ें तो क्या होगा। जी हां, ऐसे कई देश हैं जहां लोग मोटापा कम करने के लिए टेपवर्म की गोलियां खाते हैं। इन देशों में अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक के नाम शामिल हैं। हालांकि सरकार की तरफ से ऐसी दवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, लेकिन आज भी लोग चोरी-छिपे ऐसी दवाओं का सेवन कर रहे हैं। साल 2024 में छपी फर्स्ट पोस्ट की एक रिपोर्ट में भी ऐसे ही एक मामले का जिक्र किया गया था। जिसमें महिला ने वजन कम करने के लिए टेपवर्म की दवा यानी कीड़े के अंडे खा लिए थे। जिसके बाद महिला की मौत हो गई। जानिए क्या है टेपवर्म डाइट और क्यों है ये इतनी खतरनाक
टेपवर्म डाइट क्या है?
सालों से कुछ लोग वजन कम करने के लिए टेपवर्म डाइट का पालन कर रहे हैं। इससे व्यक्ति को कई तरह की बीमारियाँ हो सकती हैं और यहाँ तक कि उसकी मौत भी हो सकती है। बताया जाता है कि इस डाइट में टेपवर्म के अंडों को गोलियों के रूप में खाया जाता है। ये परजीवी होते हैं। पेट में कुछ समय रहने के बाद अंडों से कीड़े निकलते हैं। ये कीड़े पेट के अंदर आपके खाने को खाते हैं। इसका मतलब है कि आपने जो भी डाइट ली है उसे आपका शरीर नहीं बल्कि पेट में पल रहे कीड़े खाते हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि आपने जो खाना खाया है वो आपके बजाय पेट में पल रहे कीड़ों का आहार बन जाता है। जिससे व्यक्ति का वजन तेजी से कम होने लगता है।
ये कीड़े पेट में 10 मीटर तक लंबे हो सकते हैं
ये कीड़े अंडे के रूप में पेट में प्रवेश करते हैं जो तेजी से बढ़ते हैं. ये कीड़े पेलेट से बाहर आने के बाद पेट में बढ़ने लगते हैं. ये कीड़े 9-10 मीटर तक लंबे हो सकते हैं और शरीर के किसी भी हिस्से में पहुंच सकते हैं. ये इंसान के शरीर को अंदर से कमजोर कर देते हैं और ये कीड़े जहां भी पहुंचते हैं, उस अंग को प्रभावित करना शुरू कर देते हैं. गंभीर स्थिति होने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. पेट में कीड़े बढ़ने पर उल्टी, जी मिचलाना, दस्त, सिरदर्द और पेट दर्द जैसी समस्याएं होती हैं.
कैसे शुरू हुआ टेपवर्म खाने का चलन?
रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के समय में ये डाइट काफी प्रचलित थी. 1837-1901 के बीच के दौर को विक्टोरियन एरा कहा जाता है. इस दौर में महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए टेपवर्म डाइट अपनाती थीं. महिलाएं पतली कमर चाहती थीं और इसी चाहत ने टेपवर्म डाइट को जन्म दिया. कहा जाता है कि 1940 के दशक की अमेरिका की मशहूर ओपेरा सिंगर मारिया कैलास ने भी इस डाइट को फॉलो किया और रातों-रात वजन घटाया. हालांकि उन्होंने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन माना जाता है कि इसी टेपवर्म डाइट की वजह से मारिया ने 1977 में 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।