कोरोना को हरा चुके लोगों को भी नया वेरिएंट Omicron अपनी जद में ले रहा है। यह दावा दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों द्वारा जारी एक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक,ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा और बीटा की तुलना में तीन गुना ज्यादा रिइंफेक्शन (दोबारा संक्रमित) फैला सकता है। यानी जो लोग कोविड-19 से पहले संक्रमित हो चुके हैं, उनके भी फिर से संक्रमित होने का खतरा है। रिपोर्ट में जीनोमिक्स इंस्टीट्यूट के संक्रामक रोग विशेषज्ञ रिचर्ड लेसेल्स द्वारा बताया गया कि 27 नवंबर तक कोविड पॉजिटिव हुए 28 लाख लोगों में 35,670 लोगों के दोबारा संक्रमित होने का अनुमान है।

रिइंफेक्शन की समस्या

कोविड से संक्रमित होने के 90 दिनों बाद अगर किसी शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इसे रिइंफेक्शन माना जाता है। लेसेल्स ने कहा कि ये वेरिएंट कितना घातक हो सकता है, इसका अंदाजा इसलिए भी लगाना मुश्किल हो रहा है क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। ऐसे में इन लोगों की इम्युनिटी बेहतर हो चुकी है और इससे ये पता लगाना मुश्किल हुआ है कि कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक है। (Omicron)

दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर एंजेलिक कोएट्जी ने कहा,हमें मामले सामने की उम्मीद दिसंबर अंत और जनवरी की शुरुआत में त्योहारी सीजन के दौरान थी। ऐसे में यह हमारे लिए समय पूर्व रहा। मैंने मरीजों की जांच की तो उनमें सामान्य वायरल संक्रमण जैसे लक्षण दिख रहे थे। कोएट्जी ने कहा कि आरटी-पीसीआर जांच में यह पकड़ में आता है। (Omicron)

अफ्रीका में संक्रमण बढ़ा पर कम मौतों से राहत

दक्षिण अफ्रीका में मध्य नवंबर से रोजाना औसतन कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी उछाल देखने को मिला है। हालांकि कम मौतों से थोड़ी राहत है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, यहां रोजाना औसतन 200-300 मामले सामने आ रहे थे,लेकिन पिछले कुछ दिनों से इनमें काफी तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को 11,500 नए मामले सामने आए थे और बुधवार को 8500 मामलों की पुष्टि हुई थी। (Omicron)

Omicron

Also Read : Health Benefits of Drinking Neem Leaf Juice नीम के पत्ते का जूस पीने का गुणकारी फायदा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube