India News(इंडिया न्यूज), PM Modi Fitness Secret: आजकल के समय में कस से कम आयु वाले लोगों को भी कोई न कोई परेशानी हो जाती है, फिजिकली फिट नहीं होते। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल पैदा होता है कि पीएम मोदी ऐसा क्या खाते हैं जिससे वो इतनी उम्र में भी बहुत फिट रहते हैं। चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि वो अपनी डाइट में क्या शामिल करते हैं और किन नियमों का पालन करते हैं।

Eco-friendly fashion: मैक्सिकन डिजाइनर ने उठाया चुनाव का फायदा, ऐड से बनाया स्टाइलिश टोट बैग -IndiaNews

पीएम मोदी कैसे रहते हैं इतने फिट?

आपको बता दें कि इसके पीछे प्रधानमंत्री का मजबूत आत्मबल है जिसमें रोजाना योग-प्राणायाम की आदत ताकत भरती है। पीएम खुद बता चुके हैं कि पंचभूत योग यानी पंचतत्वों से बनी इस राह पर चलना कितना फायदेमंद है। योग न केवल ताजगी देता है बल्कि शरीर में युवाओं जैसी ताकत भी भरता है और मांसपेशियों पर बढ़ती उम्र को हावी नहीं होने देती।

कमजोरी का कारण

शरीर में खून की कमी

नसों पर दबाव
जेनेटिक डिसऑर्डर
ऑटो इम्यून डिजीज
संक्रमण

Hrithik Roshan के घर में शिफ्ट हो रहे हैं Varun Dhawan! अक्षय कुमार के बनेंगे पड़ोसी -IndiaNews

इनका करें पालन

पैदल चलें
रोज दूध पीएं
ताजा फल खाएं
हरी सब्जियां खाएं
ज्यादा देर ना बैठे
मोटापा घटाएं
वर्कआउट करें
जंक फूड से परहेज