Chokar Scrub: शदियों का सीज़न शुरु हो चुका है। हर दुल्हन अपनी शादी के दिन सबसे स्पेशल दिखना चाहती है। खूबसूरत दिखने के लिए वो पार्लर जाती है और महंगे से महंगा ट्रीटमेंट्स का सहारा लेती है। वहीं, चेहरे पर ग्लो लाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो कईं बार स्किन पर रैशेज की वजह भी बन जाते हैं।
आपको बता दें कि अगर आप घर पर प्री ब्राइडल स्क्रबिंग करना चाहती हैं तो इसके लिए घर पर कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पा सकती है। यहां जानिए उस एक चीज के बारे में, जिसकी मदद से शादी के दिन घर बैठे इस प्रयोग की मदद से आपकी स्किन काफी ग्लो करती नज़र आएगी।
चोकर का करें प्रयोग
अगर आपके घर में मल्टीग्रेन आटा मौजूद है तो आप इसे छन्नी से छान लें और छन्नी में बचे चोकर की मदद से स्क्रबिंग करें। ये आपके स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को आसानी से हटाएगा और साथ ही स्किन को ड्राइनेस से भी बचा कर रखेगा।
इस तरह बनाएं ब्राइडल फेस स्क्रब
सामग्री
- चोकर 1 बड़ा चम्मच
- ग्लिसरीन 1 बड़ा चम्मच
- आलू का रस 1 बड़ा चम्मच
इस तरह बनाएं चोकर स्क्रब
चोकर स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच चोकर ले लें। अब इसमें एक आलू को पीसकर और उसका रस निकाल कर रख लें। अब आलू के रस के साथ ग्लिसरीन को मिला लें। जब ये सारी चीजें अच्छी तरह से मिल जाएंगी तो आपका चोकर स्क्रब तैयार है।
इस तरह करें इस्तेमाल
सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धोकर पोछ लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और चेहरे पर लगा लें। अब हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। अगर आप सप्ताह में 3 दिन ऐसा करें तो इससे आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ जाएगा।