Precautions When Using Hair Dryer in Winter: सर्दियों के मौसम में बाल धोने के बाद सुखाना एक बड़ी समस्या है। सबसे ज्यादा महिलाओं को बालों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गीले बालों को सुखाने के लिए ज्यादातर लोग हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या अगर आप गलत तरीके से बालों को सुखाते हैं तो इससे आपके बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है।

वैसे तो हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल बालों को लिए काफी नुकसानदायक होता है। लेकिन फिर भी अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए। यहां जानिए कि बालों को सुखाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

दूर से करें इस्तेमाल

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते समय बालों से ड्रायर को 9 इंच दूर रखने की कोशिश करें। इससे आपके बाल भी आसानी से सूख जाएंगे और बालों को ड्राइनेस या हेयर फॉल का खतरा भी नहीं रहता है।

कंडीशनर का करें इस्तेमाल

बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करने से पहले बालों में कंडीशनर अप्लाई करना न भूलें। ऐसे में हेयर वॉश के बाद कंडीशनर लगाकर आप बालों को ड्रायर से सुखा सकते हैं। ऐसा करने से बाल रूखे और फ्रिजी नहीं लगेंगे।

हेयर सीरम लगाएं

बालों को ड्रायर की हीट से बचाने के लिए हेयर सीरम ट्राई कप सकते हैं। जी हां, ड्रायर यूज करने से पहले बालों में नेरिशमेंट सीरम लगाने से बाल डैमेज नहीं होते हैं। वहीं बालों की सॉफ्टनेस भी बरकराप रहती है।

बालों के टाइप का रखें ध्यान

हेयर ड्रायर का चुनाव बालों के टाइप को ध्यान में रखकर ही करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपके बाल कर्ली हैं तो ड्रायर से बाल सुखाने में थोड़ा समय लग सकता है। इसलिए टेम्प्रेचर को सेट करना जरूरी होता है।