India News (इंडिया न्यूज),Nick Jonas Health Issues: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास को महज 13 साल की उम्र में टाइप 1 डायबिटीज का पता चला था। सिंगर और एक्टर निक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैन्स को इस बात की जानकारी दी है। निक ने बताया कि जब उन्हें पहली बार पता चला कि उन्हें डायबिटीज जैसी बीमारी है तो उन्हें कैसा लगा था। निक ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ऐसा लगा जैसे किसी ने 13 साल के युवा के लिए सपनों के दरवाजे बंद कर दिए हों। हालांकि, निक ने धीरे-धीरे अपनी बीमारी पर पूरी तरह काबू पा लिया और आज एक हेल्दी लाइफस्टाइल जी रहे हैं।
टाइप 1 डायबिटीज का शिकार
इस पोस्ट को शेयर करते हुए निक जोनास ने लिखा है, ’13 साल की उम्र में टाइप 1 डायबिटीज का पता चलने के बाद मुझे ऐसा लगा जैसे कोई मेरे सपनों के दरवाजे बंद कर रहा है। अब ब्रॉडवे स्टेज पर वापस आकर मैं वापस जाना चाहता हूं और अपने छोटे से खुद को बताना चाहता हूं कि सब कुछ मेरी कल्पना से बेहतर हो रहा है।’
बेटी मालती को लेकर हैं चिंतित
बता दें कि इससे पहले भी निक जोनास डायबिटीज को लेकर बात कर चुके हैं। 2023 में एक पोस्ट शेयर करते हुए निक जोनास ने अपनी बेटी मालती को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने यह भी बताया कि डायबिटीज होने पर उन्हें क्या लक्षण महसूस हुए थे।
पहलगाम आतंकी का पहली तस्वीर आई सामने, इस भेष में था हैवान, देख सहम जाएगा कलेजा
टाइप 1 डायबिटीज के लक्षण
बार-बार पेशाब आना
अत्यधिक प्यास लगना
अत्यधिक भूख लगना
चोटों से ठीक न होना
दृष्टि में कमी
थकान और कमजोरी महसूस होना
बिना किसी स्पष्ट कारण के वजन कम होना