India News (इंडिया न्यूज), The Brain Waves of a Dying Person Recorded: जब कोई इंसान मरने वाला होता है तो उसके दिमाग में उस समय क्या चल रहा होता है शायद हर किसी व्यक्ति के मन में यह प्रसन्न आता होगा। तो अब इसका जवाब आप यहां इस लेख को पढ़कर जान सकते हैं। तो एस्‍टोनिया की यूनिवर्सिटी ऑफ तारतू के वैज्ञानिक डॉ. रॉल विसेंट ने इस बात का पता लगाने के लिए 87 साल के एक बुजुर्ग मरीज के मस्तिष्क की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया। यह प्रयोग मिर्गी से पीड़ित इस बुजुर्ग पर किया गया, जो दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ था। खास बात यह है कि इस दौरान EEG मशीन का इस्तेमाल करते हुए मरते वक्त उसके दिमाग की गतिविधियों को पहली बार रिकॉर्ड किया गया था।

क्या पुरानी यादों को याद करता है इंसान ?

शोधकर्ताओं के अनुसार, जब मरीज का दिल तेजी से धड़क रहा था, तब उसके मस्तिष्क में तरंगें जिन्दा थीं, जो इंसान के सपने देखने और पुरानी यादों को याद करने के दौरान दिखती हैं। डॉ. अजमल जेमार, जो यूनिवर्सिटी ऑफ लुईविले के न्यूरोसर्जन हैं, ने कहा कि मरीज की मौत के समय कुल 900 सेकंड्स की रिकॉर्डिंग की गई थी। इस दौरान, जैसे-जैसे मौत उनेक करीब आई, मस्तिष्क की तरंगों की तीव्रता में बदलाव आता चला गया और फिर वे धीरे-धीरे बहुत धीमी पड़ने लगीं।

India Pakistan बवाल के बीच नास्त्रेदमस की सबसे भयानक भविष्यवाणी वायरल, परमाणु बम फटा तो कितनी होंगी मौतें? 10 साल तक ऐसा दिखेगा नजारा

वैज्ञानिकों ने शोध को बताया महत्वपूर्ण

यह शोध व्यक्ति की मौत से पहले और बाद में मस्तिष्क के कार्यों को समझने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। शोधकर्ताओं का मानना है कि इस तरह के प्रयोगों से हम यह जान सकते हैं कि शरीर के कौन से अंग मरने के बाद कितने समय तक दान करने लायक रहते हैं, इसके साथ ही मानसिक गतिविधियों को लेकर हमारी समझ भी अधिक गहरी हो सकती है। यह अनोखा शोध मानव मस्तिष्क और मौत के बीच के रहस्यों को समझने के लिए एक अच्छा और बेहतर कदम हो सकता है।

वो पाकिस्तानी शख्स जिसने करीना कपूर को बना दिया भारत में ‘गद्दार’, देखते ही खौल जाता है हर भारतीय का खून, क्या है बॉलीवुड से कनेक्शन?