इंडिया न्यूज़: (Symptoms of Vein Blockage in Brain) दिमाग की नस में ब्लॉकेज होना एक बहुत ही गंभीर समस्या है। क्योंकि ऐसा होने पर दिमाग में पोषक तत्वों और ऑक्सीजन युक्त रक्त दिमाग तक नहीं पहुंच पाता है। जिसके कारण मस्तिष्क में रक्त स्राव और ब्रेन स्ट्रोक जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

डॉक्टर्स की मानें तो दिमाग की नसों में ब्लॉकेज की समस्या को मेडिकल भाषा में सेरेब्रल वेनस थ्रोम्बोसिस (Cerebral Venous Thrombosis) कहा जाता है। ये गंभीर स्थिति तब पैदा होती है, जब किसी व्यक्ति के मस्तिष्क की नस में रक्त का थक्का बन जाता है। इसके कारण मस्तिष्क में ब्लीडिंग हो सकती है। रक्त का थक्का नस को ब्लॉक कर देता है, जिसकी वजह से नसों में दबाव बहुत अधिक बढ़ जाता है। इससे नसें डैमेज हो सकती हैं, उनसे ब्लीडिंग हो सकती है या सूजन की समस्या हो सकती है। अधिक गंभीर मामलों में सिरदर्द और मस्तिष्क के टिश्यु भी डैमेज हो सकते हैं। इसके आमतौर पर कईं लक्षण देखने को मिलते हैं।

दिमाग की नस में ब्लॉकेज के लक्षण

  1. मध्यम से गंभीर सिरदर्द
  2. आंखों की रोशनी कम या धुंधली होना
  3. मतली या उल्टी आना
  4. गंभीर स्थित होने पर स्ट्रोक की स्थिति
  5. बोलने या बातचीत के दौरान परेशानी
  6. अपनी बात दूसरों समझा पाने में दिक्कत
  7. फोकस में कमी महसूस होना
  8. शरीर के एक तरफ सुन्नपन महसूस होना
  9. व्यक्ति बार-बार बेहोश हो सकता है

दिमाग की नस ब्लॉक के जोखिम कारक

  • कैंसर
  • प्रोटीन की कमी
  • सिर में किसी तरह की चोट या ट्रोमा
  • शरीर का अधिक वजन होना या मोटापा
  • आनुवांशिकी या अगर परिवार में पहले किसी को समस्या रही है
  • लंबे समय तक शरीर में डिहाइड्रेशन की स्थिति से जूझ रहे लोग
  • शरीर में प्रोटीन की कमी वाले लोग