Vegetarians Must Include Soya chunks or Nutrila in their diet.

प्रोटीन की कमी होगी दूर

जानिए सोया चंक्स या न्यूट्रीला का सेवन करने से शरीर को प्रोटीन मिलने के अलावा और कौन-कौन से फायदे होते हैं। जब भी आप किसी बीमारी से रिकवर कर रहे हों उस वक्त शरीर को हाई प्रोटीन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो जाती है जो पूरी तरह से शाकाहारी हैं। वेजिटेरियन लोगों के लिए हाई प्रोटीन के कम सोर्स हैं। लेकिन उनमें से ज्यादातर चीजें ऐसे हैं जिनका सेवन करने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो परेशान ना हो। शाकाहारी लोग सोया चंक्स या न्यूट्रीला से हाई प्रोटीन ले सकते हैं। खास बात है कि बाजार में इसे आप कम रेट पर खरीद सकते हैं। एक स्टडी के अनुसार 100 ग्राम बिना पके हुए सोया चंक्स में 345 कैलोरीज के साथ 52 ग्राम प्रोटीन होता है। जानिए सोया चंक्स या न्यूट्रीला का सेवन करने से शरीर को प्रोटीन मिलने के अलावा और कौन-कौन से फायदे होते हैं।

Vegetarians Must Include Soya chunks or Nutrila in their diet. प्रोटीन का अच्छा सोर्स

सोया चंक्स या न्यूट्रीला में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है। ऐसे में अगर आप शाकाहारी है और शरीर में आई प्रोटीन की कमी से जूझ रहे हैं तो डाइट में सोया चंक्स को जरूर शामिल करें। इसके सेवन से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

Vegetarians Must Include Soya chunks or Nutrila in their diet. कम करता है कोलेस्ट्रॉल लेवल

सोया चंक्स शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायता करता है। द जर्नल आॅफ न्यूट्रीशन में प्रकाशित एक शोध के अनुसार अगर हर दिन हमारे शरीर में करीब 25 ग्राम सोया प्रोटीन जाता है तो इससे शरीर का बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल 3 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक कम हो जाता है।

Vegetarians Must Include Soya chunks or Nutrila in their diet. दिल के लिए लाभकारी

सोया चंक्स का सेवन करना दिल के लिए भी लाभकारी होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर और एंटी आॅक्सीडेंट्स होते हैं। ये शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं। जो कि दिल के लिए अच्छा रहता है।

Also Read : Maharaja Agrasen Jayanti 2021: जानिए महाराज अग्रसेन जयंती का महत्व

Connect With Us: Twitter facebook