India News (इंडिया न्यूज),Blood Pressure After Delivery: मां बनना हर औरत के लिए बहुत ही खास और भावनाओं से भरा होता है। जब एक महिला मां बनती है, तो उसकी जिंदगी में एक नया अध्याय शुरू होता है। लेकिन इस खुशी के साथ कुछ परेशानियाँ भी आती हैं। डिलीवरी के बाद महिला का शरीर बहुत थक जाता है, वह कमजोर हो जाती है और शरीर में हॉर्मोन बदलने लगते हैं। इससे मूड बार-बार बदलता है और कई बार ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। इसे प्रसवोत्तर उच्च रक्तचाप (Postpartum Hypertension) कहते हैं।

भारत के इस मंदिर में जाते ही उतर जाता है पति-पत्नी के सिर पर चढ़ा तलाक का ‘भूत’, पलभर में पनपने लगता है एक दूसरे के लिए प्यार, वायरल वीडियो में जानिए इसका अद्भुद रहस्य

ये समस्या क्यों होती है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अगर किसी महिला को पहले से या प्रेग्नेंसी के दौरान हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी रही हो, तो डिलीवरी के बाद फिर से यह समस्या हो सकती है। यह कोई मामूली बात नहीं है, क्योंकि इससे कई बार जान का खतरा भी हो सकता है।

जानिए इसके लक्षण

प्रसव के बाद अगर महिला को ये लक्षण दिखें, तो सतर्क हो जाना चाहिए। ऐसे में महलाओं को सिर में दर्द, तेज सांस चलना, धुंधला या चकाचौंध दिखना, सिर में तेज दर्द, बहुत ज्यादा थकावट, पैरों या टखनों में सूजन, दिल की धड़कन तेज होना, अचानक वजन बढ़ना,चक्कर आना या बेहोशी, पीठ, गर्दन या जबड़े में दर्द जैसी समस्याओ का सामना करना पड़ता है।

करना चाहिए ये काम

  • दिन में 1-2 बार अपना ब्लड प्रेशर चेक करें।
  • अगर लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
  • डॉक्टर की बताई दवाइयां समय पर लें।
  • खाने-पीने का ध्यान रखें।
  • नियमित जांच करवाएं।

वहीँ अगर आप इसका समय पर इलाज और देखभाल की जाए, तो इस समस्या को ठीक किया जा सकता है।

क्‍या है Grindr ऐप जिसके चक्कर में हो रहा है लड़कों के साथ लूटपाट? UP से तमिलनाडु तक मचा तहलका