India News (इंडिया न्यूज़), Loose Belly Fat At Home: आज के समय में हर दूसरे व्यक्ति का पेट निकला हुआ है। हर उम्र के लोगों के पेट पर चर्बी जम रही है। पेट पर जमा चर्बी न सिर्फ़ आपके लुक को खराब करती है, बल्कि कई तरह की गंभीर बीमारियों का ख़तरा भी बढ़ा देती है। पेट पर जमी चर्बी को कम करना आसान नहीं है, लेकिन कुछ तरीकों से इस चर्बी को धीरे-धीरे पिघलाया जा सकता है। अगर आपका पेट भी ढोलक हो गया है, तो परेशान होने की ज़रूरत बिल्कुल भी नहीं है। आप कुछ आसान तरीको से अपने पेट की इस जिद्दी चर्बी को पिघला सकते हैं। सुबह खाली पेट कुछ चीजों का सेवन करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। जिसमें से एक नींबू और दूसरा हल्दी का पानी है।
- नींबू और हल्दी का पानी
- नींबू-हल्दी के पानी के फायदें
नींबू और हल्दी का पानी
बता दें की नींबू और हल्दी का पानी सुबह खाली पेट पीना काफी फायदेमंद माना जाता है इससे आपकी सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं। बता दें की नींबू और हल्दी का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। क्योंकि नींबू में विटामिन सी की मात्रा अच्छी होता है जो शरीर के मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाता है। वहीं, दूसरी ओर हल्दी में थर्मोजेनिक प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो कैलोरी को बर्न करने में काफी फायदेंमंद साबित होता है।
हल्दी और नींबू का पानी पीने से डाइजेशन भी सही रहता है। नींबू हमारे शरीर में बाइल जूस के प्रोडक्शन को बढ़ाता है जो फैट को डाइजेस्ट करने में मदद करता है। वहीं, हल्दी में एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो ब्लोटिंग की समस्या को दूर करते हैं। इसके साथ ही बता दें की रोजाना सुबह खाली पेट हल्दी और नींबू का पानी पीने से वजन कम करने में भी मदद मिलती है।
6 रुपये में लंच करता था ये एक्टर, MBA के बाद मिली इतनी सैलरी, आज एक फिल्म के लेता हैं करोड़ों
नींबू-हल्दी के पानी के फायदें
सुबह खाली पेट हल्दी और नींबू का पानी पीने से ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहता है। इस ड्रिंक से आपको अनहेल्दी चीजें खाने की क्रेविंग नहीं होती है। हल्दी और नींबू का पानी पीने से स्किन साफ और ग्लोइंग रहती हैं और दोनों ही चीजों में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है। हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो कि एंटी कैंसर प्रॉपर्टी रखता है और कैंसर से बचाव में मदद करता है। हल्दी में करक्यूमिन होता है, जिसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह पूरी बॉडी को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
एक तरफ शादी की तैयरी, दूसरी तरफ हुआ ब्रेकअप! 3 साल छोटे बॉयफ्रेंड से अलग हुई एक्ट्रेस