India News (इंडिया न्यूज), Himachal Budget: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का आठवां सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र का आयोजन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के आदेश पर किया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 मार्च को अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे, जिसे 26 मार्च को पारित किया जाएगा।

MP Crime: खुलेआम छात्र कर रहे एग्जाम हॉल में ये काम, टीचर भी घंटों देखता रहा तमाशा, शिक्षा को बना लिया भद्दा मजाक

बजट सत्र का पूरा कार्यक्रम

विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च को दोपहर 2 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। इसके बाद विधानसभा में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

– 11 मार्च – वित्त वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट की पहली और अंतिम किस्त का प्रस्तुतीकरण होगा। इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश कर चर्चा शुरू होगी।
– 12 मार्च – अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी।
– 14 मार्च – होली के कारण अवकाश रहेगा।
– 15 मार्च – अभिभाषण पर चर्चा का समापन होगा और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस पर जवाब देंगे।
– 17 मार्च– वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा।
– 21 मार्च – बजट पर चर्चा पूरी होगी और मुख्यमंत्री अपनी प्रतिक्रिया देंगे।
– 22 मार्च और 27 मार्च – गैर सरकारी सदस्य दिवस निर्धारित किया गया है।
– 28 मार्च – बजट सत्र का समापन होगा।

बजट सत्र क्यों महत्वपूर्ण?

इस बार का बजट सत्र राज्य की वित्तीय योजनाओं, विकास परियोजनाओं और आर्थिक सुधारों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार नए बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में नई नीतियों की घोषणा कर सकती है।

क्या होगा आगे?

बजट के प्रस्तावों पर सभी दलों के बीच गहन चर्चा होगी। इसके बाद 26 मार्च को इसे पारित किया जाएगा। हिमाचल की जनता को इस बजट से बेहतर आर्थिक सुधारों और नई योजनाओं की उम्मीद है।

Uttarakhand Cabinet Meeting: भू-कानून को लेकर उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, जमीन की खरीद-बिक्री के नियमों में बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स