India News (इंडिया न्यूज), Sports News: केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में आयोजित अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। चार दिवसीय इस चैंपियनशिप में देशभर के 78 विश्वविद्यालयों की 300 महिला खिलाड़ी शामिल हुईं। प्रतियोगिता के तीसरे दिन 71 किलोग्राम भार वर्ग में आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम की सनपति पल्लवी ने 200 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया।

चिट्टे की तस्करी करने वालों की खैर नहीं! बिलासपुर में नशे के खिलाफ सरकार का सख्त कदम

इन खिलाड़ियों ने जीता पदक

इसके अलावा, 185 किलोग्राम वजन उठाकर मंगलोर यूनिवर्सिटी की थानुशा ने रजत पदक प्राप्त किया, जबकि भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी की प्रणोति पांडुर ने 183 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया। 76 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की हीना ने 202 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

64 किलोग्राम वर्ग में भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी की हिमाली नागेश ने 180 किलोग्राम भार उठाकर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी की वर्षिता और एमजी काशी विद्यापीठ की ज्योति यादव ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

45 से लेकर 87 किलोग्राम के भार में हुई प्रतियोगिता

इस आयोजन में साउथ-वेस्ट और नार्थ-ईस्ट क्षेत्रों के विभिन्न भारोत्तोलन मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें 45 से लेकर 87 किलोग्राम तक के भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा की गई। इस प्रतियोगिता ने महिला खिलाड़ियों के लिए नए अवसर खोले हैं और उनके साहसिक प्रदर्शन ने सभी को प्रेरित किया है।

‘हिमाचल में दो ‘चिट्टा’ की जानकारी, मैं दूंगा 51 हजार’, चिट्टा तस्करी पर इस BJP विधायक ने घोषित किया इनाम