India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरेटी गांव में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग से मारपीट व लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया है

आरोपियों की पहचान करने में जुटी..

इस संबंध में नादौन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। नादौन के तरेटी गांव निवासी 65 वर्षीय किशोरी लाल के साथ अमलाहड़ क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है। दो अज्ञात युवकों ने उन पर अचानक हमला कर घायल कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और सिर पर 15 टांके आए हैं। किशोरी लाल का नादौन अस्पताल में उपचार चल रहा है।

उसके पास रखे करीब 30 हजार रुपए…

किशोरी लाल के बेटे दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार को उसके पिता अपनी बहन के घर उसे पैसे देने जा रहे थे। जब वह दोपहर करीब 11 बजे नादौन के अमलाहड़ के पास पापड़ा नामक स्थान पर पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों ने उनसे उनका मोबाइल मांगा। जिससे किशोरी लाल बेहोश हो गए। कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो उसके पास रखे करीब 30 हजार रुपए और मोबाइल गायब था। इसके बाद वह खुद ही अपनी बहन के घर पहुंचा जिसने उसे नईदून अस्पताल में भर्ती कराया।

‘मेलोडी मीम्स’ पर ब्लश करने लगे PM Modi, जानें इटली के पीएम को लेकर क्या कहा?