India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: राजधानी शिमला में 9 महीने बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला मृतक के पिता ने सदर थाने में दर्ज करवाया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस दिन उनका बेटा शिमला आया था, उस दिन एक व्यक्ति ने उसे शराब पिलाई और शारीरिक चोट पहुंचाने की नीयत से उसकी हत्या कर दी।

क्या है पूरा मामला..

यह घटना 9 महीने पहले 21 मार्च 2024 की है, जब मृतक का शव शांकली नाले के पास मिला था। मामले के अनुसार मृतक शिमला जिले के सुन्नी क्षेत्र के गांव दुर्गापुर का रहने वाला था। पुलिस में दर्ज मामले में भूप राम पुत्र मनसा राम निवासी गांव कोट डाकघर दुर्गापुर तहसील व जिला शिमला ने बताया कि उसका बड़ा बेटा गोविंद 21 मार्च 2024 को शिमला गया था और वापस नहीं लौटा। बाद में उसे अपने बेटे की मौत की सूचना मिली, जो शांकली नाले के पास मृत पड़ा था। उसे शक हुआ और जब उसने खुद पूछताछ की तो पता चला कि उसका बेटा पवन नामक व्यक्ति के साथ था,

 मामले की जांच शुरू..

जिसने पहले उसे शराब पिलाई और शारीरिक चोट पहुंचाने की नीयत से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने उसका फोन और नकदी भी छीन ली। पिता भूप राम का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस की शुरुआती जांच से असंतुष्ट पिता भूप राम ने खुद ही मामले की जांच शुरू की। उन्होंने पाया कि उनके बेटे का मोबाइल फोन और नकदी गायब है। आखिरकार 9 महीने बाद परिवार के लगातार दबाव और सबूतों के आधार पर पुलिस ने आईपीसी 304 और 379 के तहत मामला दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

शिमला में DC और SP ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी…