India News (इंडिया न्यूज)Himachal News:  हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां  मंडी शहर की इंदिरा मार्केट के एक सार्वजनिक शौचालय में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। वही, शव मिलने से हड़कंप मच गया है.

खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने…

इस बात की सूचना जैसे ही लोगों को लगी अधिक संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया, जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। मंडी पुलिस के मुताबिक युवक लोकेश निवासी टारना की मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा।

शौचालय में मृत हालत में मिलना

फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। युवक का इस तरह से शौचालय में मृत हालत में मिलना काफी दुखद है।बहुत ही चिंतनीय घटना है।उधर, एएसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव लेकर जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया गया है मामले में जांच जारी है।

प्रेमिका ने प्रेमी को फ्रूटी में मिलाकर पिलाया.. फिर 2 जगह नस में किया.. जानें होटल से बाहर निकल क्यों कर दिया ये हाल

UP में बढ़ी कड़ाके की ठंड..कोहरे का जारी है सितम! इन जिलों में हो सकती है बारिश