India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमचाल प्रदेश के कलवारा जंगल में घास काट रही देवरानी-जेठानी पर भालुओं के हमले में देवरानी की जान चली गई। जबकि, जेठानी को प्राथमिक इलाज देने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा में दाखिल किया गया है। जहां पर उनकी हालत धीरे-धीरे सुधर रही है मृतका की पहचान 44 साल की पिंकी देवी पत्नी सरनो राम गांव दलपा डाकघर बकाणी के रूप में हुई है। आपको बता दें कि भालुओं के हमले में 56 साल ठांठी देवी पत्नी लेहरु राम गांव दलपा डाकघर बकाणी के रूप में हुई है। पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग के अधिकारियों ने मृतका के घर वालो को 10 हजार रुपये और घायल के घर वालो को 5 हजार रुपये की फौरी राहत दी है।
शव परिजनों को सौंप दिए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतका के भतीजे पवन कुमार पुत्र मान सिंह गांव टिकरेड़ी गांव बकाणी ने कहा कि शुक्रवार सुबह 9 बजे उसकी चाचीयां ठांठी देवी और पिंकी देवी जो आपस में देवरानी और जेठानी है। घास काटने के लिए गांव के साथ लगते कलवारा जंगल में गई हुई थी। सुबह अमूमन 10:00 बजे अचानक घात लगाकर बैठे भालुओं के झुंड ने उन पर जोरदार हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद बुरी तरह से लहूलुहान हुई महिलाओं ने जोर-जोर से चींखना शुरु कर दिया । जिनकी आवाज सुन कर गांव ने मौके पर पहुंच कर भालुओं को शोर कर वहां से खदेड़ा। घायला अवस्था में उन्हें एंबुलेंस के जरिये मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर चिकित्सक ने पिंकी देवी को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि, ठांठी देवी को प्राथमिक इलाच के बाद दाखिल हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करके कर शव परिजनों को दे दिया।
नगाड़ों का शोर-गुल
आपको बता दें कि कुंडी ब्लॉक के अतिरिक्त प्रभारी वन पाल तिलक राज रणौंता ने कहा कि भालुओं के हमले से मृतक महिला के परिजनों को 10 और घायल महिला को 5 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है। बताया कि कलवारा जंगल से भालुओं को उनके स्थान पर भगाने के लिए पटाखे फोड़ और ढ़ोल-नगाड़ों का शोर किया जा रहा है।
Delhi Crime News: चीनी टैब की मदद से SUV चोरी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार