India News (इंडिया न्यूज), Children Of State Tour: हिमाचल प्रदेश में करीब 6,000 ‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ हैं, जिनके माता-पिता का साया बचपन में ही उठ चुका है। इन बच्चों को सरकार ने ‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ का दर्जा दिया है, और अब सरकार ही इनकी माता-पिता है। सरकार इन बच्चों का पूरा खर्च उठा रही है, जिसमें उनकी शिक्षा, देखभाल और मनोरंजन शामिल है। यह कदम हिमाचल प्रदेश को देश का पहला राज्य बनाता है, जहां ऐसे बच्चों को इस तरह की व्यवस्था मिल रही है।

CM सुक्खू ने लिया फैसला

हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने इन बच्चों को एक एक्सपोज़र टूर पर भेजने का ऐलान किया। 22 ‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ का यह दल शिमला से चंडीगढ़, दिल्ली और गोवा की यात्रा के लिए रवाना हुआ। इनमें 16 बेटियां और 6 बेटे शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को वोल्वो बस से चंडीगढ़ के लिए रवाना किया, जहां वे पिंजौर गार्डन और सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की सैर करेंगे।

Road Accident: नहीं थम रहे बिहार में सड़क हादसे! सहरसा में दो जगहों पर हुए भीषण एक्सीडेंट, लोगों में फैल गई दहशत

इसके बाद ये बच्चे शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जाएंगे, जहां वे लाल किला और अन्य ऐतिहासिक स्थानों का दौरा करेंगे। दिल्ली के बाद इन बच्चों को फ्लाइट से गोवा भेजा जाएगा, जहां वे 5 दिन तक घूमने का आनंद लेंगे। यह यात्रा इन बच्चों के लिए जीवन का पहला एक्सपोज़र होगा, जिससे उन्हें नई चीजों को जानने और समझने का अवसर मिलेगा।

बच्चों को लेकर क्या बोली सुक्खू सरकार

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार इन बच्चों के लिए माता-पिता की तरह कार्य कर रही है और उनका हर सुख-दुख में ध्यान रख रही है। यह यात्रा बच्चों को जीवन के नए अनुभव देने के साथ-साथ उन्हें अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का भी मौका देगी।

‘तुझे मारकर अपने हाथ…’, रात 3 बजे फोन कॉल पर सिमरन ने ऐसा क्या कहा, खत्म हो गई पुनीत की जीने की चाहत, सुसाइड से पहले की दास्तां