India News (इंडिया न्यूज़), CM Sukhu:  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में 25.67 करोड़ रुपये से बने मिल्कफेड के 50,000 लीटर प्रति दिन क्षमता वाले दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया। इस संयंत्र की क्षमता अब 70,000 लीटर प्रति दिन हो गई है, और इससे शिमला, कुल्लू, मंडी और किन्नौर के दुग्ध उत्पादक किसानों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना से 271 दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े लगभग 20,000 किसानों को लाभ मिलेगा।

गांवों में लोगों के हाथ में पहुंचेगा पैसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने किसानों के हित में दूध का दाम 13 से 15 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया, जिससे गांवों में लोगों के हाथ में पैसा पहुंचेगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार जल्द ही एक डिजिटल प्रणाली शुरू करेगी, जिससे दूध की खरीदारी में पारदर्शिता आएगी और किसानों को दूध की गुणवत्ता व मूल्य की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। इसके अलावा, किसानों को समय पर भुगतान उनके बैंक खातों में किया जाएगा।

मासूमों की मौत पर राष्ट्रपति मुर्मू-PM मोदी ने जताया दुख, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

जयराम ठाकुर पर भी साधा निशाना

सीएम ने अपने भाषण में पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चुनावी लाभ के लिए 5000 करोड़ रुपये की रेवड़ियां बांटीं, जबकि बिना बजट और स्टाफ के शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थान खोल दिए। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने बताया कि मनरेगा दिहाड़ी में 60 रुपये की वृद्धि की गई है, जिससे अब यह 300 रुपये हो गई है।

न केवल बादशाह बल्कि ये शख्स भी मुगल हरम की रानियों संग बनाते थे संबंध…हरम के ऐसे पन्ने जो आज भी है आपकी आंखों से दूर?

कृषि और पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कृषि क्षेत्र में युवा पीढ़ी के पीछे हटने की चिंता जताई, जबकि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दत्तनगर में दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने यह भी साझा किया कि वह एक सामान्य परिवार से हैं और उनकी माता भी गांव में खेती करती हैं। प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए मक्की को 30 रुपये प्रति किलो और गेहूं को 40 रुपये प्रति किलो खरीदने की योजना शुरू की है, जो अगले सीजन से लागू होगी।

दिल्ली में प्रदूषण पर सियासी तकरार, AAP सरकार के फैसले पर LG ने उठाए सवाल