India News (इंडिया न्यूज),CM Sukhu: CM सुक्खू ने शुक्रवार को रिज मैदान शिमला में हिमाचल गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा के 62वें राज्यस्तरीय राइजिंग डे कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस साल पहली बार राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समय कमांडर विनय कुमार के नेतृत्व में 17 टुकड़ियां परेड में शामिल हुईं। प्लाटून कमांडर लता राही के नेतृत्व में महिला टुकड़ी दल, संबंधित कमांडर के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न जिलों की टुकड़ियों ने परेड का प्रदर्शन किया। गृह रक्षा जवानों द्वारा बैटल मार्चपास्ट और गृह रक्षा बैंड के द्वारा संगीत में प्रस्तुति भी दी गई। सुरक्षित हिमाचल थीम पर गृह रक्षा के जवानों ने आपदा प्रबंधन तकनीक को प्रदर्शित किया। CM ने महिला गृह रक्षकों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश प्रदान करने, प्रदेश के बाहर तैनाती के दौरान गृह रक्षकों के दैनिक भत्ते को 60 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने का ऐलान किया । इसके लिए आगामी बजट में प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार गृह रक्षा बल को सुदृढ़ करने के लिए 700 रिक्त पदों को भरेगी।
कार्य किया जा रहा है
आपको बता दें कि इसके अतिरिक्त, पालमपुर और कांगड़ा इकाई परिसर में SDRF मुख्यालय के निर्माण और संचार प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए धन आवंटित किया जाएगा। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए SDRF नियंत्रण कक्ष में नए दूरभाष नंबर स्वीकृत करने की भी ऐलान किया । CM ने आपदा प्रबंधन की क्षमताओं में सुधार करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर ड्रोन स्टेशन स्थापित करने की भी घोषणा की। CM ने आपदा के कुशल प्रबंधन में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा कर्मियों के समर्पित कार्यों और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य आपदा प्रबंधन बल के आधुनिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए आधुनिक उपकरण और पर्याप्त धनराशि आवंटित करने की दिशा मे कार्य किया जा रहा है।