India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के चार निचले पहाड़ी जिले और कुछ मैदानी क्षेत्र अगले दो दिनों तक कड़क सर्दी की चपेट में रह सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिले के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। इसके साथ ही कांगड़ा और कुल्लू में पाला पड़ने की संभावना भी जताई गई है।

इन जिलों में ऐसा तापमान बना हुआ है

मंगलवार को शिमला, बिलासपुर और ऊना में सर्दी का असर साफ देखा गया, जहां तापमान माइनस में रिकॉर्ड हुआ। ताबो का न्यूनतम तापमान -6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं कुकुमसेरी में यह -4.6 डिग्री सेल्सियस था। प्रदेश के अन्य शहरों में भी तापमान शून्य के पास रहा, जिससे ठंड और बढ़ गई। शिमला का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री, जबकि ऊना और सुंदरनगर का तापमान 0.5 डिग्री तक गिर गया। अधिकतम तापमान के मामले में ऊना ने 24.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया, जबकि धर्मशाला और धौला कुआं में भी तापमान 23 डिग्री के आसपास रहा।

Bihar Crime: दो शराब मामले में उत्पाद कोर्ट ने सुनाई सजा, 5 साल की सजा और जुर्माना

बारिश की कमी की गई दर्ज

राज्य में बारिश की स्थिति भी चिंताजनक रही है, जहां 1 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक 96 प्रतिशत तक बारिश की कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को ठंड से बचने के उपाय करने की सलाह दी है, साथ ही पाले और शीतलहर से फसलों को बचाने की चेतावनी भी दी है।

Delhi Weather: तापमान गिरा 5 डिग्री से भी नीचे! प्रदूषण और ठिठुरन का कहर बरकरार, GRAP 4 हुआ लागू