India News (इंडिया न्यूज)Himchal News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और अडानी समूह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर राजभवन तक मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर में बढ़ती हिंसा और महिलाओं के प्रति अपराधों पर केंद्र सरकार की निष्क्रियता को लेकर विरोध जताया।

प्रधानमंत्री को वहां जाने की..

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मणिपुर पिछले डेढ़ साल से हिंसा की आग में जल रहा है। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और अराजकता चरम पर है। लोगों की जान जा रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को वहां जाने की फुर्सत नहीं है। उनकी प्राथमिकता सिर्फ गौतम अडानी और उनके सहयोगी हैं।”

भाजपा और अडानी के कथित

प्रतिभा सिंह ने अडानी समूह पर अमेरिकी अदालत में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र करते हुए भाजपा और अडानी के कथित गठजोड़ पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “सस्ते कोयले को महंगे दामों पर दिखाकर बिजली की कीमतें बढ़ाई गईं, जिससे आम उपभोक्ता पर बोझ बढ़ा। एक व्यक्ति को अमीर बनाने की कीमत पूरा देश चुका रहा

हैवानों की सेना से खौफ खा रही दुनिया की सबसे ताकतवर सेना? सीरिया छोड़कर अब इस देश में जमा रही कब्जा, सुनकर कांप उठेंगे इस्लामिक देश

Bakhtiyarpur News: बख्तियारपुर के मां जगदंबा मंदिर में पुजारी और सेवादारों के बीच मारपीट, वीडियो हुआ वायरल