India News (इंडिया न्यूज)Himachal News:  उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बाइक रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।

शिमला ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों..

इस दौरान उपायुक्त शिमला और पुलिस अधीक्षक शिमला ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और इसे अपनी दैनिक आदत बनाने की अपील की। ​​उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि युवा ही भविष्य हैं। ऐसे में हमारा प्रयास युवाओं के माध्यम से समाज को एक संदेश देने का है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश देने का प्रयास किया गया है।

रक्तदान शिविर का भी आयोजन..

अनुपम कश्यप ने कहा कि आज बाइक रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब इस तरह के हादसे होते हैं तो रक्त की कमी भी देखने को मिलती है। इसी कड़ी में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। अनुपम कश्यप ने कहा कि जागरूकता के साथ-साथ सड़क पर अनुशासन को भी आदत बनाने की जरूरत है।

‘तुम्हारी जैसी औरत ने पुलिस को बदनाम कर…’पति ने खोला रिश्वतखोर पत्नी की पोल, वायरल हो रहा है वीडियो

Meerut Murder: पुलिस की हिम्मत ने भी दिया जवाब, मंजर देख उल्टियां करने लगी पुलिसकर्मी, लाशों के साथ कातिलों की दरिंदगी देख कांप उठा इंसानियत