India News(इंडिया न्यूज)  Earthquake Today: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप दोपहर करीब 1:29 बजे आया। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाना..

जानकारी के मुताबिक भूकंप से किसी भी  तरह का कोई नुकसान नहीं हुा है।  वहीं भूकंप के आने का कारण  धरती के अंदर प्लेटों का टकराना  बताया जा रहा है।  वहीं भूकंप की तीव्रता 3.1 रिक्टर पैमाने पर मापी गई है।  बता दें कि  सात प्लेट धरती के अंदर  हैं ये लगातार घूमती रहती हैं।

प्लेटो के टूटने से अंदर की ऊर्जा बाहर…

वहीं  ये प्लेट जब  आपस में किसी भी तरह टकरा जाती है तो फॉलाइट जोन वहां बन जाती है  वहीं सतह के कोने मुड़ जाते हैं। इससे  वहां दबाव बन जाता है।  और वहां की प्लेटे टूटने लगती है।  प्लेटो के टूटने से अंदर की ऊर्जा बाहर के लिए रास्ते ढूंढती है। इस कारण धरती कांपती या या हिल जाती है । इसे ही हम भूकंप  कहते हैं।

UP Crime: बंद कमरे में पति ने पत्नी के साथ किया घिनौना काम, फिर हुआ कुछ ऐसा की खुल गई पोल

सिर्फ Dior बैग ही नहीं ये महंगे शौक भी रखती हैं Jaya Kishori, हर साल खर्च करती हैं इतने लाख रुपए

Mithun Chakraborty की पहली पत्नी का हुआ निधन, लापरवाही का अंजाम बनी मौत?