India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बीते कल से बारिश बर्फबारी का दौर लगातार जारी है।  ऐसे में बारिश बर्फबारी जहां पर्यटन कारोबार के लिए फायदेमंद है।

बारिश बर्फबारी होने के चलते खुश..

वहीं  शिमला, कुल्लू, किन्नौर जिला के किसान बागवान भी अब बारिश बर्फबारी होने के चलते खुश नजर आ रहे है।  बीते काफी समय से इन जिलों में अच्छी बारिश और बर्फबारी नहीं हुई थी।  लेकिन बीते कल से हो रही बारिश से अब जहां पेयजल स्रोत रिचार्ज हुए है।  तो वहीं  किसान बागवान भी खुश नजर आ रहे है। और सेब की फसल के लिए भी यह बारिश बर्फबारी संजीवनी मानी जा रही है। क्योंकि सेब की फसल के लिए आवश्यक चिलिंग ऑवर भी अब पूरी होने की उम्मीद है।

किसान भी अपने खेतों में काम..

काफी समय से  बारिश नहीं हो रही थी।  जिसके चलते किसान भी अपने खेतों में काम करने में सक्षम नहीं थे लेकिन अब बारिश बर्फबारी का दौर शुरू होने से किसान बागवान भी अपने खेतों में काम कर सकेंगे साथ ही पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।वहीं बागवान प्रेम का कहना है की बारिश बर्फबारी होने के बाद यहां पर्यटन कारोबार बढ़ेगा तो वही किसान बागवान भी अपने रोजमर्रा के कार्य आने वाले समय के लिए कर सकेंगे। कुंदन लाल ने कहा कि बारिश न होने से शुष्क ठंड का सामना घाटी के लोगों को करना पड़ रहा था जैसे अब निजात मिलेगी।

नीतीश रेड्डी की सेंचुरी चटकते ही फफक पड़े पिता, आसुओं के आगे 80 हजार दर्शकों की चीखें पड़ी फीकी, रुला देगा वीडियो