India News (इंडिया न्यूज)  Himachal News:  लंबे ड्राई स्पैल के चलते जोगेंद्रनगर में जंगल जलने लगे हैं। दिसंबर में भी बारिश न होने के चलते सूखे जंगलों में आग भड़क रही है। बुधवार कोउपमंडल डाकघर दुल के पास स्थित संरक्षित वन क्षेत्र (डीपीएफ) जिमजिमा में आग लग गई।

इसमें लगभग दो हेक्टेयर जंगल राख हो गया। वहीं विद्युत ट्रांसफार्मर तक आग पहुंच गई, लेकिन दमकल विभाग की टीम ने इस आग पर काबू पा लिया। वन मंडल अधिकारी कमल भारती ने बताया समय रहते आग पर काबू पालिया गया जिससे करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति को बचा लिया गया। उन्होंने कहा की अपने निजी हित के लिए कुछ असामाजिक तत्व जंगलों को आग के हवाले कर बहुमूल्य संपत्ति को नुकसान पंहुचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जंगलों को नुकसान पहुंचाने वालों पर वन विभाग नियम अनुसार कार्रवाई कर रहा है। आग के कारण जो वन संपदा जलकर राख हो गई है उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की के आरोप लगने पर AAP सांसद संजय सिंह की आई प्रतिक्रिया

अतुल अय्याशी का शौकीन, बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड…, निकिता ने खोले अतुल के कई राज, सुन पुलिस का भी ठनका माथा