India News HP(इंडिया न्यूज) Himachal Employees Salary: हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। सरकारी कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन एक अक्तूबर को मिलेगा। पेंशन का भुगतान नौ अक्तूबर को होगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि वित्त विभाग द्वारा सरकारी खजाने में नकदी प्रवाह की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है।
Bihar Fake Constable: फेक IPS के बाद अब सामने आया फेक सिपाही, हुआ गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पिछले महीने राज्य कर्मचारियों को 5 सितम्बर को वेतन तथा पेंशनरों को 10 सितम्बर को पेंशन का भुगतान किया गया। वर्तमान सरकार द्वारा वित्तीय संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की दिशा में यह कदम उठाया गया है। इस दिशा में राज्य सरकार की प्राप्तियों तथा व्यय के बीच असंतुलन को कम करके ऋण राशि को समय पर लेने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि ऋण पर ब्याज कम से कम खर्च हो।
प्रवक्ता ने बताया कि 4 सितम्बर को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में स्पष्ट किया था कि सितम्बर माह के वेतन के लिए वित्तीय स्थिति का आकलन करने के बाद 28 या 29 सितम्बर को पुनः निर्णय लिया जाएगा, क्योंकि बहुत से कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्होंने बैंकों से ऋण ले रखा है तथा मासिक किस्त का भुगतान पहली तारीख को ही करना होता है।