Himachal News: हैवानियत की हदें पार! पहले दोस्त ने बुलाया घर फिर पिता ने किया लड़की के साथ रेप
Himachal News
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal News: हिमाचल में रेप के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है जोकि चिंता का विषय बनता जा रहा है। ऐसे में लड़कियों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। फिर रेप की वारदात हिमाचल से सामने आई है। पूरा मामला हिमाचल का है। जहां पहले तो छठी कक्षा की एक छात्र अपने दोस्त से मिलने घर जाती है, लेकिन उसे क्या पता था दोस्त के घर जाते ही उसके साथ ऐसी बड़ी घटना हो जाएगी। चलिए जानते है पूरा मामला क्या है?
यह है पूरा मामला?
छठी क्लास की बच्ची अपने दोस्त से मिलने उसके घर गई थी, लेकिन उसे क्या पता था उसके दोस्त की पिता की गंदी नजरे उस मासूम बच्ची पर। एक छात्र से दोस्त के पिता ने कथित तौर पर रेप किया। कुछ घंटों तक बच्ची डर से अपने घर भी नहीं गई। जैसे ही बच्ची के घर लौटने पर देरी हुई तो मां ने फोन करके उससे बात करना चाहा।
बच्ची ने मां का फोन उठाते ही सारी बाते बताई। थाने में पीड़ित बच्ची की मां ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह का कहना है कि, बच्ची के साथ वारदात तब हुई जब वो अपने किसी दोस्त से मिलने उसके घर गई हुई थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।