India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल के शिमला में कांस्टेबल को नौकरी से बर्खास्त करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब नौकरी से बर्खास्त करने के मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी संजय कुंडू समेत 10 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कांस्टेबल की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है। आईजी साउथ रेंज के निर्देशन पर कार्रवाई की गई। आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(पी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मीना नेगी ने दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया
जिस कांस्टेबल को बर्खास्त किया गया है उसक पत्नी ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि, उनके पति को उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों ने झूठे आरोप लगाए और झूठे आरोप लगाकर नौकरी से बर्खास्त कर दिया। यह मामला पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल से जुड़ा है। मीना नेगी ने नवंबर 2023 में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और गृह सचिव को शिकायत पत्र देकर इस उत्पीड़न की जानकारी दी थी। शिकायत में मीना ने कहा कि, उनके पति को मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर विभागीय जांच के बाद 9 जुलाई 2020 को सेवा से हटा दिया गया। इसके अलावा उनके पति को आवंटित सरकारी आवास के बकाया किराए और उनकी ग्रेच्युटी व अन्य सेवानिवृत्ति लाभों की वसूली भी रोक दी गई है, जिसके कारण उनका परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
UP News: दिनदहाड़े मैनेजर से लाखों लूटे, बंदूक दिखाते हुए मौके से फरार हुए आरोपी
शिकायतकर्ता का आरोप
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके पति को लगातार सरकारी आवास खाली करने के नोटिस भेजे गए, जिसके कारण उनके परिवार को सामाजिक अपमान का सामना करना पड़ा । मीनाक्षी, पूर्व डीजीपी संजय कुंडू, पूर्व आईपीएस अधिकारी हिमांशु मिश्रा, अरविंद शारदा, आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री, अंजुम आरा खान, भगत सिंह ठाकुर, दिवाकर दत्त शर्मा, पंकज शर्मा और डीएसपी बलदेव शर्मा के खिलाफ कांस्टेबल के पत्नी ने आरोप लगाए है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।