India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: पैरालंपिक में 2 मेडल जीतने वाले निषाद कुमार को अभी नौकरी के नाम महज आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। बता दें कि पिछली सरकार में भी निषाद कुमार को मेडल जीतने पर नौकरी देने का बड़ा दावा किया गया पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इस बार भी मौजूदा CM की ओर से निषाद को बधाई संदेश तो मिल गया है। नौकरी कब मिलेगी, इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं है।
खिलाड़ियों का मनोबल भी टूटेगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निषाद कुमार के कोच नदीम अहमद के अनुसार हिमाचल में निषाद इकलौता खिलाड़ी हैं। जिन्होंने पैरालंपिक में लगातार देश को पदक दिलवाए हैं। इनामी राशि को लेकर कोच की ओर से यह मांग भी उठाई जा रही है कि पैरालंपिक में मेडल विजेता को राज्य सरकार की ओर से जो उचित सम्मान निधि मिलती है। वह जरुर मिलनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो दूसरे खिलाड़ियों का मनोबल भी टूटेगा। नदीम अहमद ने बताया कि वह हरियाणा से हैं और वहां निषाद कुमार जैसे खिलाड़ियों को 4 करोड़ की इनामी राशि सरकार से मिलती है और नौकरी भी।
बधाई देना भी मुनासिब नहीं समझा
आपको बता दें कि निषाद कुमार को भी इस बात का बड़ा दुख है कि दुनिया में इंडिया का नाम रोशन करने के बाद भी प्रदेश के किसी मंत्री अथवा नेता ने फोन पर उन्हें बधाई भी देना मुनासिब नहीं समझा। निषाद ने बताया कि इस बार जो कुछ कमी रह गई है। उसे अगली बार पूरा करेंगे। पिछली सरकार में सरकारी नौकरी को लेकर मिले आश्वासन के सवाल पर निषाद ने बताया कि इस बारे में वह क्या कह सकते हैं। वह अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं। पैरालंपिक में सिल्वर पदक के बाद CM का संदेश भी उन्हें मिला। वह उनका इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं।
Alwar News: चोरों का आतंक! दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी, लोगों में बना डर का माहौल