India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal News: हिमाचल में शनिवार को बंद का व्यापक पूरा असर देखने को मिला । प्रदेश में कारोबारियों ने रैलियां निकालीं। हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल की कॉल पर 2से 3 घंटे दुकानें बंद रखी गई। हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ। इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों के पंजीकरण की मांग भी उठाई गई। साथ ही संजौली में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की निंदा की गई।
हनुमान चालीसा का पाठ कर धरना शुरू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊना, अंब और दौलतपुर चौक क्षेत्र में 2घंटे तक बाजार बंद रखे गए। रामपुर में शनिवार को बाजार बंद था। रोहड़ू में 1बजे तक दुकानें बंद रहीं। जिला मुख्यालय कुल्लू में हिंदू संगठनों ने शनिवार को जमकर धरना-प्रदर्शन किया। संगठनों ने रामशिला से लेकर ढालपुर SDM कार्यालय तक प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में एक साथ लोगों ने हुए हिंदुओं ने कुल्लू के अखाड़ा बाजार में बनी मस्जिद को हटाने की रखी । साथ ही रामशिला में हनुमान चालीसा का पाठ कर धरना शुरू किया।
किसी तरह का विवाद न हो
आपको बता दें कि व्यापार मंडलों के आह्वान पर किए गए बंद में सभी दुकानदारों ने सहायता किया। भुंतर में कुछ मॉल को व्यापार मंडल ने बंद करवाया। कुल्लू, मनाली, पतलीकूहल, बंजार में बाजार 2 से 3 घंटे बंद रखे गए। किसी तरह का कोई विवाद न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। उधर, छोटी काशी मंडी सहित जिले के बाजार 2 से 3 घंटों तक बंद रहे। इस दौरान कुछ बाजारों में एक दो दुकानें ही खुलीं। मंडी में सुबह 9 से 11 बजे तक बाजार बंद रहे।