India News (इंडिया न्यूज़)Himachal news:  हिमाचल के  पुलिस थाना जोगिंदर नगर के अंतर्गत नशे के सौदागरों की धर पकड़ के लिए स्थापित स्पैशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार शाम पुलिस की स्पैशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक व्यक्ति को 5.12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान पंजाब के जिला गुरदासपुर के शास्त्री नगर बटाला निवासी के रूप में हुई है।

टोभड़ी के पास नाका…

मिली जानकारी के मुताबिक,मंगलवार शाम को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने टीम प्रभारी एएसआई संजीव के नेतृत्व में गश्त पर थी।टीम के सदस्यों में आरक्षी मुनीश कुमार, आरक्षी बंटी जमवाल द्वारा जोगिंदर नगर के समीप टोभड़ी के पास नाका लगाया हुआ था।

युवक को गिरफ्तार कर..

इस दौरान जोगिंदर नगर की तरफ से पैदल आ रहे एक व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके पास से 5.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवक की पहचान विशाल पुत्र स्वर्गीय परमिंदर सिंह निवासी गुरु अमर दास कॉलोनी,शास्त्री नगर बटाला जिला गुरदासपुर के रूप में हुई हैं। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

दिल्ली में कल इन सड़को पर जानें से बचे.. कई रास्ते होंगे बंद, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

हिन्दुओं के खिलाफ ये काम करने चला था ये मुस्लिम देश, सनातनियों के लिए सरकार से भिड़ गए मुल्क के मुसलमान, दुनिया भर में हो रही है चर्चा