India News (इंडिया न्यूज) Himachal Political: हिमाचल कांग्रेस ने पार्टी प्रदेश कमेटी में बड़ा बदलाव किया है। पार्टी ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश के सभी पदाधिकारियों की अपने पदों से निष्क्रिय कर दिया है. हिमाचल अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी आला कमान काफी समय से बदलाव करने की मांग कर रही थी।
कांग्रेस के इस फैसले का आगामी विधान सभा चुनाव
कांग्रेस पार्टी में के भीतर काफी समय से कुछ सही नही चल रहा है. अभी कुछ समय पहले हुए हरियाणा के चुनाव में पार्टी के अंदर फूट खुल कर सामने देखने को मिली। कांग्रेस के सभी दिग्गज एक दुसरे को हार के लिए कसूरवार ठहराते हुए नजर आए। आपको बता दें की पार्टी अंदर के रोजाना कोई न कोई कलह सामने आ ही रही थी कि इस बीच पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के पूरी कमेटी को तत्काल प्रभाव से हटाकर एक बार फिर से पार्टी में गहमागहमी पैदा कर दी ।
जिलाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों को सभी इकाइयों को भंग
पार्टी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों को सभी इकाइयों को भंग कर दिया है. हिमाचल कांग्रेस कमेटी की तरफ से की गई इस कार्यवाही की जानकारी एक प्रेस रिलीज के माध्यम से किया गया है। कॉन्ग्रेस कमेटी के इस विज्ञप्ति में पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर है। वैसे आपको बता दें कि हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पिछले काफी दिनों से कार्यकारिणी में बदलाव की मांग कर रही थी। देश में अभी कुछ ही समय में कई राज्यों में चुनाव होने हैं, ऐसे में अब देखना होगा कांग्रेस के इस फैसले का आगामी विधान सभा चुनाव
पर क्या प्रभाव पड़ता है।
Himachal Political: हिमाचल कांग्रेस ने की अपने पदाधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही, पार्टी के इस नेता…