India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मौजूदा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके घर की जासूसी की जा रही है। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि उनके घर के ऊपर ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं और उनके ऊपर नजर रखी जा रही है। इस बयान से हिमाचल की राजनीति में सनसनी फैल गई है, और विपक्ष ने इसे निजता के अधिकार का उल्लंघन करार दिया है।
शिमला SP पर भी साधा निशाना
इसके अलावा जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के शिमला के एसपी पर भी आरोप लगाया कि यह ड्रोन उन्हीं के आदेश पर उड़ाया गया था। उन्होंने कहा, “जब मैं विधानसभा के लिए निकल रहा था, तब मैंने अपने घर के ऊपर ड्रोन देखा। यह सरकार निजता का उल्लंघन कर रही है। फोन तो पहले से ही टैप किए जा रहे हैं, और अब निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल हो रहा है।” बता दें कि जयराम ठाकुर ने इस पूरी घटना को गैर-कानूनी और अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि उनके घर की तरफ आने वाली हर गाड़ी की तस्वीर खींची जा रही है और उन पर नजर रखी जा रही है। इस तरह की हरकतों से वे बहुत परेशान हैं और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया।
जानें पूरी खबर
बता दें कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस मामले पर कोई प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने जयराम ठाकुर के आरोपों को निराधार बताते हुए इसे भाजपा की हताशा का परिणाम बताया है। यह घटना हिमाचल प्रदेश की मानसून सत्र के दौरान हुई, जिससे विधानसभा का माहौल भी गरमाया हुआ है। अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर आगे क्या कार्रवाई होती है और राज्य की राजनीति किस दिशा में आगे बढ़ती है।
Read More: क्या योगी के खिलाफ है CM मोहन यादव? बुलडोजर एक्शन और यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिया बड़ा बयान