India News (इंडिया न्यूज), HAS Exam Results: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) परीक्षा के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में कुल 20 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है, जिनमें 9 उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के पदों पर चयनित हुए हैं। इसके अलावा, अन्य विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए भी उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
एचएएस के चयनित उम्मीदवारों की सूची:
1. उमेश
2. मोहित सिंह
3. जितेंद्र चंदेल
4. राहुल धीमान
5. आस्था
6. तानिया कश्यप
7. अंकुश कुमार
8. रजत चौधरी
9. प्रियंका
इन पदों पर भी मिले उम्मीदवार
इन उम्मीदवारों ने एचएएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की और अब वे हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के पदों पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही, अन्य प्रशासनिक पदों के लिए भी कई उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी, असिस्टेंट रजिस्ट्रार आदि शामिल हैं।
HMPV Alert: बिहार में एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट, कोरोना जैसी तैयारी के निर्देश
अन्य चयनित उम्मीदवारों के नाम
– स्वाति वालिया (तहसीलदार)
– अनूप शर्मा (तहसीलदार)
– राहुल शर्मा (तहसीलदार)
– संजय कुमार (जिला पंचायत अधिकारी)
– नितिन राणा (जिला वैल्फेयर कम प्रोबेशन अधिकारी)
– शिवांशी सूद (असिस्टेंट रजिस्ट्रार)
– अवस पंडित (जिला वैल्फेयर कम प्रोबेशन अधिकारी)
– राहुल धीमान (जिला वैल्फेयर कम प्रोबेशन अधिकारी)
– अरुण कुमार सांख्यान (असिस्टेंट रजिस्ट्रार)
– अखिल सिंह ठाकुर (असिस्टेंट रजिस्ट्रार)
– करण (जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले)
30 सीटों के लिए हुई परीक्षा
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के तहत कुल 30 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी, लेकिन सभी पदों पर योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हो पाए, जिसके कारण केवल 20 पदों के लिए चयन हुआ। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने इस परिणाम की घोषणा की और इसे आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया। उन्होंने उम्मीदवारों की सफलता पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सफलता उनके निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत का परिणाम है।