India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंडक फिर से बढ़ गई है। बुधवार रात को पांवटा साहिब को छोड़कर पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस से कम रहा। जानकारी के अनुसार, खास बात यह रही कि मैदानी जिला ऊना में रात का तापमान भरमौर और मनाली के बराबर दर्ज किया गया।
कल से मौसम में दिख सकता है बदलाव
बता दें, वीरवार को राजधानी शिमला और धर्मशाला सहित कई क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के बावजूद दिनभर धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार, 15 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 16 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव होने की संभावना है। ऐसे में, मौसम विभाग ने 18 और 19 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। बीते तीन दिनों तक बर्फबारी के बाद वीरवार को कुल्लू और लाहौल घाटी में मौसम साफ रहा। दूसरी तरफ, मौसम में सुधार के चलते एक सप्ताह बाद अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रा होकर बसों की आवाजाही शुरू हो गई है।
77 सड़कों में से 15 को बहाल किया
बताया गया है कि, लाहौल में बंद पड़ी 77 सड़कों में से 15 को बहाल कर दिया गया है, जबकि 62 सड़कें अब भी बंद हैं। ऐसे में, वीरवार को पर्यटकों ने अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और कोकसर में पहुंचकर बर्फ का आनंद लिया। राजधानी शिमला में सुबह और शाम बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर को मौसम साफ रहा। हिमाचल प्रदेश में 16 फरवरी से मौसम बदलने की संभावना है, जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है। नागरिकों को बदलते मौसम को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Rajasthan Weather: IMD ने भारी बारिश पर दी चेतावनी! क्या सर्दी ले सकती है U-Turn? पढ़ें रिपोर्ट