India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बता दें, मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र में निचले क्षोभमंडल स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से अरुणाचल प्रदेश में 15 फरवरी तक हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ, 11-13 फरवरी के बीच कुछ इलाकों में तेज हवा और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी
जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान के निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके कारण हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा जिलों में 12 और 13 फरवरी को बारिश और बर्फबारी हो सकती है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ने के आसार हैं। बताया गया है कि, 10-14 फरवरी के बीच पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर के राज्यों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है। असम में 10-14 फरवरी के दौरान वर्षा होने की संभावना है, जबकि नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 10-12 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है।
अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान
जानकारी के अनुसार मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 12-13 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में 14 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
Bihar Weather: बिहार का मौसम लेने वाला है बड़ा करवट! पढ़ें IMD का ताजा अपडेट