India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: इन दिनों मौसम लगातार करवट ले रहा है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में एक बार फिर से ठंड ने वापसी कर ली है। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मंगलवार को मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। इसी के साथ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है।

28 फरवरी तक रहेगा हिमाचल का मौसम खराब

इसी को लेकर IMD ने हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और 28 फरवरी तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने 27 से 28 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां हुई सबसे कम बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में 28 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ मौसम विभाग ने बताया कि इस सीजन में किन्नौर और सिरमौर में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है, लेकिन आने वाले दिनों में अच्छी बारिश से किसानों और बागवानों को राहत मिलेगी।