India News (इंडिया न्यूज),himachal news: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (केसीसीबी) के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर धोखाधड़ी कर 20 करोड़ रुपये का लोन ले लिया।
क्या है पूरा मामला
मामले में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जांच पूरी होने के बाद अब विजिलेंस ने आरोपी व्यक्ति, बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मैसर्स हिमालय स्नो विलेज और मैसर्स होटल लेक पैलेस के मालिक युद्ध चंद बैंस पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (केसीसीबी) के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये का लोन लेने का आरोप है।
फर्जीवाड़े को कैसे अंजाम
इस दौरान बैंक अधिकारियों ने अपनी ही ऋण नीतियों के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के दिशा-निर्देशों का भी खुलकर उल्लंघन किया। हिमाचल प्रदेश सरकार के सचिव (सहकारिता) से शिकायत मिलने और राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसवीएंडएसीबी) की जांच पूरी होने के बाद विजिलेंस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपियों से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। इस फर्जीवाड़े को कैसे अंजाम दिया गया और इसमें कितने लोग शामिल हैं, इसे लेकर कुछ अहम सबूत मिले हैं। मामले में जल्द ही और खुलासे किए जाएंगे।