India News (इंडिया न्यूज),HP Cabinet Decisions: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। मंत्रिमंडल ने 3 नगर परिषदों को नगर निगमों में तथा 2 नगर पंचायतों को नगर परिषदों में स्तरोन्नत करने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा राज्य में 6 नई नगर पंचायतें बनाने का भी फैसला लिया गया। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों के अधिकार क्षेत्र में अतिरिक्त क्षेत्रों को शामिल करने को मंजूरी दी।
मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी
आपको बता दें कि बैठक में हमीरपुर, ऊना और बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। साथ ही नादौन और जाबली को नगर परिषद, संधोल, धर्मपुर, बड़सर, भोरंज, बगांणा व कुनिहार को नगर पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया। मल्टी टास्क वर्करों को अब 4500 के बजाय 5000 रुपये प्रति महीने मिलेंगे। मंत्री जगत सिंह नेगी और विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी।
टैक्सी मालिक को अदा करनी होगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंत्रिमंडल ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना 2023 को क्रियान्वित करने को मंजूरी प्रदान की, जिसके तहत विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़ी ई-टैक्सियों के मालिकों को न्यूनतम 50 हजार रुपये किराया देने का आश्वासन दिया है। योजना के तहत 50 हजार रुपये के किराये पर ई-टैक्सी को सरकारी विभागों के साथ अटैच किया जाएगा। इसमें टैक्सी खरीदने के लिए 50 फीसदी अनुदान भी मिलेगा। 40 फीसदी बैंक से लोन मिलेगा, जबकि 10 फीसदी राशि टैक्सी मालिक को अदा करनी होगी।