India News (इंडिया न्यूज), HP High Court: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में करीब 7,600 आउटसोर्स पदों की भर्तियों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। यह रोक राज्य हाईकोर्ट के फैसले के बाद लगाई गई है। इन भर्तियों को इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश (ECIL) द्वारा किया जाना था, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है।
Himachal Tourism: कांगड़ा में पौंग बांध में क्रूज और शिकारा की शुरूआत, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कंपनियों का डाटा वेबसाइट पर नहीं है अपलोड
इन 7,600 पदों में 6,200 प्री-प्राइमरी शिक्षकों के पद शिक्षा विभाग में हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग में 1,400 पदों में नर्स, ओटी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े पद शामिल हैं। कोर्ट ने कहा है कि जब तक कॉर्पोरेशन द्वारा पंजीकृत सभी कंपनियों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जाता, तब तक इन पदों पर भर्तियों को रोक दिया जाए। अब सरकार इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखने की तैयारी कर रही है, और 21 नवंबर को मामले की सुनवाई होनी है।
113 हिंदी और 45 फिजिक्स विषय में प्रवक्ताओं ने पास की परीक्षा
शिक्षा विभाग ने राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाले 113 हिंदी और 45 फिजिक्स विषय के प्रवक्ताओं को नियुक्त किया है। इन प्रवक्ताओं को 25,800 रुपये मासिक वेतन मिलेगा और इनकी नियुक्ति अनुबंध आधार पर की गई है। अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बाद इन्हें नियमित किया जाएगा। प्रवक्ताओं को दस दिनों के भीतर अपना पद ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।