India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh: एक बार फिर से हिमाचल की बसों पर हमले के खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब के मोहाली के खरड़ में HRTC की बसों पर हमला हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें ये घटना मंगलवार देर शाम लगभग साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। वहीँ हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर डिपो की बस पर कई बदमाशों ने हमला किया और जबरदस्त तोड़फोड़ की गई। इस दौरान बस में कई सवारियां मौजूद थीं। जिसके बाद मौके पर बवाल मच गया। ये बस चंडीगढ़ से हिमाचल के हमीरपुर जा रही थी।

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम! गरज-चमक के साथ इस दिन से बरसेंगे बदरा, तेज हवाएं मचा सकती है कहर…

रोडवेज की बसों पर हमला

इन खालिस्तानियों ने इस बार रोडवेज की बसों पर हमला किया। वहीँ आपको बता दें बस चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित आईएसबीटी से चली थी। बस ने अभी लगभग केवल 10 KM का ही सफर तय किया था। जिसके बाद खरड़ के पास आतंकियों ने बस पर हमला कर डाला। दरअसल, खरड़ के पास कार में सवार होकर दो हमलावरों आए। इस दौरान उन्होंने बस पर डंडों से हमला कर दिया। जैसे तैसे करके बस ड्राइवर और यात्रियों ने खुद को बचाया। राहत की बात ये है कि बस में सवार यात्रियों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई।

बुरी तरह सहमे यात्री

लेकिन इस घटना के बाद यात्रियों के मन में एक डर बैठ गया और वो बुरी तरह सहम गए। वहीँ इस घटना के दौरान आतंकियों ने बस के शीशे बुरी तरह से तोड़ दिए हैं। इतना ही नहीं हमलावरों ने बस को लाठियों से बुरी तरह श्रतिग्रस्त कर दिया। वहीँ इस मामले को लेकर प्रशासन भी अब अलर्ट है और चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। वहीँ अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर हमला किसने किया था।

सुनीता विलियम्स का सबसे पहले किसने किया स्वागत, देख दंग रह गए लोग, वायरल हो रहा है वीडियो

ऑल्टो में सवार आए हमलावर

इस हादसे के बाद बस ड्राइवर ने बताया कि वो चंडीगढ़ से हमीरपुर के लिए शाम 6:00 बजे चंडीगढ़ से निकले थे। उन्होंने बताया कि, खरड़ बस स्टैंड से सवारियां बैठाने के बाद जैसे ही वो फ्लाईओवर पर चढ़े तो पहले से ही एक ऑल्टो कार वहां मौजूद थी, जिसमें नकाबपोश दो लड़के में से एक युवक कार के बाहर खड़ा था, जबकि दूसरा युवक कार की ड्राइवर सीट पर बैठा था। बाहर खड़े युवक ने बस चालक को इशारा कर रोका और बस के रुकते ही उसने अपने साथ लिए डंडे से बस के अगले दोनों शीशे तोड़ डाले।