India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: इस समय हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच एक मामला गरमाया हुआ है। दरअसल हिमाचल प्रदेश में पंजाबी टूरिस्ट के आतंकी भिंडरावाला के पोस्टर और बैनर लगाकर पर बवाल मच गया है। दरअसल ऐसा तब हुआ जब कुल्लू पुलिस खालिस्तानियों को लेकर सख्त हुई। जिसके बाद अब पंजाब में आतंकी के समर्थकों ने हिमाचल प्रदेश की बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगाए। जिसके बाद इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीँ पिछले दो दिन से होशियारपुर सहित पंजाब के कई बस स्टैंडों पर खड़ी हिमाचल की सरकारी बसों पर ये पोस्टर लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते ड्राइवरों के मन में भी देहशत फ़ैल गई है।

  • ख़लीलस्तानियों का रिएक्शन
  • तलवार की नौक पर फैलाई जा रही दहशत

हाथों में धारदार हथियार चेहरे पर नकाब…, Nagpur Violence को लेकर चश्मदीद ने कर दिया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, कौन थे वो दरिंदे जिसने भड़काई हिंसा?

ख़लीलस्तानियों का रिएक्शन

दरअसल, ये रिएक्शन पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर आया था। जिसके मुताबिक पंजाब में आतंकी भिंडरावाला के समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, होशियार बस स्टैंड पर HRTC की बसों पर ये पोस्टर लगाए गए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इस दौरान समर्थक भिंडरावाला और खालीस्तान जिंदाबाद के नारे भीलगाए जा रहे थे। जिसके बाद वह बवाल मच गया है। साथ ही वीडियो वायरल होने से कहा जा रहा है कि दोनों राज्यों के बीच गरमा गर्मी का माहौल बन सकता है।

मुश्किल में पड़ा लालू यादव का परिवार! तेजप्रताप, राबड़ी देवी समेत खानदान का चकरा जाएगा अब सर; ED ने भेज दिया ऐसा नोटिश

तलवार की नौक पर फैलाई जा रही दहशत

खबर है कि, हिमाचल प्रदेश में होली के आसपास बड़ी संख्या में पंजाब के श्रद्धालु कुल्लू के मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारे जा रहे हैं। लेकिन, ये श्रद्धालु उस दौरान ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए। इन्होने बाइक पर सवार होकर खूब हुड़दंगबाजी की साथ ही कुल्लू में बीते हफ्ते इन श्रद्धालुओं की स्थानीय लोगों से मारपीट भी हो गई। जिसमें एक स्थानीय शख्स पर तलवार से हमला किया गया था। वहीँ कहा गया कि पुलिस भी इस मामले पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही थी।